सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एसएसपी अजय सिंह ने 15 एसआई/एएसआई के तबादले कर दिये हैं।
चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर संजय रावत को चौकी प्रभारी बालावाला, रायपुर बनाया गया है। वहीं चौकी प्रभारी बालावाला कमलेश गौड़ को चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैंट बनाया गया है।
चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैंट एसआई रजनीश सैनी को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। चौकी प्रभारी इन्दिरा नगर एसआई पंकज महिपाल को कोतवाली मसूरी भेजा गया है।
चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक एसआई नीरज त्यागी को चौकी प्रभारी इन्दिरा नगर बनाया गया है। चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा साहिल वशिष्ट को चौकी प्रभारी हर्रावाला बनाया गया है।
चौकी प्रभारी हर्रावाला एसआई रमन बिष्ट को थाना रायपुर भेजा गया है। थाना प्रेमनगर में तैनात एसआई प्रवीण सैनी को चौकी प्रभारी विधौली बनाया गया है।
चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कालोनी एसआई राकेश पुंडीर को चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा बनाया गया है। चौकी प्रभारी फव्वारा चौक प्रवीण पुंडीर को चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कालोनी बनाया गया है।
कोतवाली पटेल नगर में तैनात एसआई धनीराम पुरोहित को चौकी प्रभारी फव्वारा चौक बनाया गया है। चौकी प्रभारी पंडितबाड़ी सत्येन्द्र सिंह को थाना प्रेमनगर भेजा गया है।
थाना रायपुर में तैनात दीपक गैरोला को चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर बनाया गया है।
कोतवाली पटेल नगर में तैनात एएसआई महेन्द्र सिंह नेगी को चौकी प्रभारी पंडितबाड़ी थाना कैंट बनाया गया है। थाना राजपुर में तैनात एएसआई सर्वेश कुमार को चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक बनाया गया है।