ब्रेकिंग न्यूज़ : एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये 22 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर

0
238

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने 22 हेड कांस्टेबलों के ट्रांसफर किये हैं।

हेड कांस्टेबल नवीन चंद्र जोशी का पुलिस लाइन मालखाना मोहर्रिर जसपुर, मदनलाल का पुलिस लाइन से हेड मोहर्रिर जसपुर, गिरीश चंद्र जोशी का पुलिस लाइन से हे.मो. बाजपुर , लक्ष्मण सिंह का पुलिस लाइन से मालखाना मो. बाजपुर तथा सुशील कुमार पांडे का पुलिस लाइन से हे.मो. काशीपुर तबादला किया गया है।

हेड कांस्टेबल पान सिंह पालनी का पुलिस लाइन से हे.मो. गदरपुर, केशवराम का पुलिस लाइन से हे.मो. दिनेशपुर, राजेंद्र प्रसाद पन्त का पुलिस लाइन से हे.मो. पंतनगर, गोपाल दत्त सनवाल का पुलिस लाइन से हे.मो. पुलभट्टा, पूरन सिंह का पुलिस लाइन से हे.मो. नानकमत्ता तथा सविता विश्वकर्मा का थाना खटीमा से हे.मो. झनकईया तबादला किया गया है।

हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह बजेठा का पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर, चंदन प्रकाश का पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय काशीपुर, रमेश चंद फुलरिया का पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय, हेमचंद जोशी का पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय (सूचना प्रकोष्ठ) तथा हरीश चंद्र सिंह का पुलिस लाइन से पु.अ. /अपराध यातायात कार्यालय तबादला किया गया है।

हेड कांस्टेबल जानकी राणा का पुलिस लाइन से थाना किच्छा, परमेश्वरी वर्मा का पुलिस लाइन से थाना काशीपुर, बुद्धि बल्लभ पांडे का थाना खटीमा से मालखाना मो. थाना खटीमा, महावीर सिंह डांगी का थाना खटीमा से क्षेत्राधिकारी कार्यालय खटीमा तथा दरबान सिंह का पुलिस लाइन से वाचक शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला किया गया है।

उप निरीक्षक विशेष श्रेणी गोपाल चंदेल, संबद्ध क्षेत्रधिकारी बाजपुर से क्षेत्राधिकारी कार्यालय बाजपुर तबादला किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here