बिग ब्रेकिंग : हिंसा के आरोपी सोनू चिकना को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच पर पथराव

0
1363

दिल्ली (महानाद) : जहांगीरपुरी मामले में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के आरोपी को पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम पर घरों के ऊपर से पथरावत किया गया है। फिलहाल मेन गेट को बंद कर दिया गया है और पुलिस हालात को संभालने की कोशिश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार टीम वहां वीडियो में दिखने वाले संदिग्ध सोनू चिकना को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जैसे ही टीम गली में पहुंची वैसे ही तीसरी मंजिल से पथराव होने लगा। जिसके बाद भारी पुलिस बुला लिया गया है जिसमें भारी संख्या में महिला पुलिस भी मौजूद है।

वहीं, इससे पूर्व जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जयंती के मौके पर शाम 6.15 बजे जुलूस में टकराव शुरू हुआ था। दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हुई, जिसके बाद पथराव होने लगा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं। इसमें 8 पुलिसकर्मी और एक नागरिक था।

उन्होंने बताया कि अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 8 लोगों पर पहले से ही केस दर्ज थे। मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी फोर्स को तैनात किया गया है।