अजनबी ने किया महफिल रेस्टोरेंट पर कब्जा, मालिक ने लगाई पुलिस से गुहार

0
812

देहरादून (महानाद): एक आदमी को अपनी दुकान/रेस्टोरेंट किराये पर देना भारी पड़ गया। किरायेदार उसकी दुकान दूसरे को देकर चला गया और दूसरा व्यक्ति कहने लगा कि इस दुकान का मालिक मैं हूं। अब दुकान मालिक ने पुलिस से शिकायत कर उसकी दुकान/रेस्टोरेंट खाली करवाने की गुहार लगवाई है।

इनामुल्ला बिल्डिंग देहरादून निवासी आतिफ शेख ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी एक दुकान 8 महीने पहले राजपुर रोड निवासी तौहिद आलम को किराये पर दी थी जिसमें उसने महफिल नाम से एक रेस्टारेन्ट खोला। आतिफ ने बताया कि वह अपने कार्याे में व्यस्त रहने के कारण बाहर आता जाता रहता है। तीन दिन पहले उसे आसपास के लोगों ने बताया कि आपके रेस्टोरेंट में बाहरी लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है और बाहर के नंबरों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं। सोमवार को वह जब अपने रेस्टोरेंट में गया तो वहां अनवार नाम का व्यक्ति मिला। मैंने उससे पूछा कि जो रेस्टोरेन्ट चला रहे हैं वो कहां है। इस पर उसने जबाब दिया कि हम ही चला रहे हैं और हम ही मालिक हैं।

Advertisement

आतिफ ने उससे कहा कि इस सम्पति का मालिक मैं हूँ। मैं तुमको नहीं जानता। मैंने किसी और को किराये पर दिया था। मैंने उससे कहा कि कल से रेस्टोरेन्ट मत खोलना, क्योंकि जिनको मैंने किराये पर दिया था वो मुझको नजर नहीं आ रहे हैं और मैं आपको नहीं जानता। इस पर उक्त व्यक्ति ने उसे गाली दी और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि इस सम्पत्ति के मालिक हम हैं और रेस्टोरेन्ट भी हमारा है और हम तुमको नहीं जानते।

आतिफ ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति अनवर के मुजफ्फरनगर, मेरठ व देवबंद के कुछ लोगों से संबंध हैं जो उसकी सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। आतिफ ने बताया कि अनवर व उसके साथी मौहम्मद अरसी 44 गाँधी रोड एवं कमर देवबंद के निवासी हैं। इन्होंने उसकी सम्पत्ति पर कब्जा कर उसे जान मारने की धमकी दी है और उसे जान से मारने चाहते हैं। आतिफ ने पुलिस से उसकी सम्पत्ति से कब्जा हटाने की गुहार लगाई है।

आतिफ शेख की तहरीर पर पुलिस ने अनवर, मौ. अरशी व कमर के खिलाफ धारा 506, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here