काशीपुर : बिजली चोरों पर कड़ी कार्रवाई, 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
312

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ऊर्जा निगम की टीम ने चेकिंग के दौरान 9 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। एसडीओ की तहरीर पर दो महिलाओं सहित 9 आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि विगत दिवस एसडीओ सुनील कुमार ने कोतवाली में मौहल्ला अल्ली खां, अंसार कालोनी निवासी दानिश पुत्र मौ. इकबाल, रहनुमा पत्नी इसरार अहमद, करबला निवासी खालिक अहमद मन्नवर हुसैन पुत्र मुन्ना, असमा पत्नी साबिर हुसैन, नफीस अहमद पुत्र नजाकत मौहम्मद, रफीक पुत्र आमिर हुसैन के खिलाफ विद्युत मीटर से कट लगाकर 2 कोर केबिल से विद्युत चोरी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई।

वहीं, एसडीओ पंकज कुमार ने आईटीआई थाने में शंकरपुरी निवासी सुग्रीव शाह पुत्र राम अयोध्या व सन्नी पुत्र जगत सिंह के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। विद्युत विभाग की टीम ने मौके से बरामद केबिल कब्जे में ले लिया है।

एसडीओ सुनील कुमार व पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here