होली पर गड़बड़ी करने वालों तथा अफवाह फैलाने वालों पर होगी कर्ड़ी कार्रवाई : अभय सिंह

0
434

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : होली एवं शब-ए-बारात के मौके पर शांति व्यवस्था के लिए आज कोतवाली में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में दोनों वर्गों के लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी तथा दोनों धर्मों के गणमान्य लोग शामिल रहे।

एसपी व सीओ ने लोगों से उनके क्षेत्र में शांति व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि होली के त्यौहार पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उस दिन पुलिस टीमें लगातार भम्रण करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि त्यौहारों की आड़ में हुडदंग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।

सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि त्यौहार सभी सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलजुलकर मनायें। होली पर कोई नई परम्परा न डालें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर डाली जा रही भ्रामक तस्वीरों व वीडियो से बचें।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की।

बैठक में राजीव परनामी, संजय भाटिया, रवि ढींगरा, हसीन खान, जगत सिंह बिष्ट, इंतजार हुसैन, अब्दुल कादिर, विपिन शर्मा, राशिद फारूखी, अख्तर अली माहीगीर, मोनू चौधरी, सुनील पांडे, राजू सेठी, शाहिद मंसूरी आदि मौजूद रहे।