सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज के छात्र ने कुमाऊँ यूनिवर्सिटी में किया टॉप

0
529

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पूर्व सांसद सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया द्वारा काशीपुर की जनता के लिये शिक्षा के क्षेत्र में देखा गया स्वप्न अब धीरे-धीरे साकार रूप ले रहा है। स्व. गुड़िया चाहते थे कि एक शिक्षा का ऐसा मंदिर हो जहाँ पर बिना किसी भेद-भाव के सबके लिये शिक्षा के पर्याप्त अवसर हों। इसी सपने को साकार करते हुए सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपना परचम लहराया है।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज के सत्र 2018-2021 में दो उद्दयीमान छात्र एवं छात्रा ने प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर आकर मयंक अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा ने काशीपुर व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज का मस्तक गर्व से ऊँचा किया है। वहीं कशिका टण्डन पुत्री सनत टण्डन ने विश्वविद्यालय की जारी मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने काशीपुर व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज को एक बार पुनः गौरवान्वित किया है।

Advertisement

एससी गुड़िया लॉ कॉलेज के प्राचार्य आरएन सिंह ने कहा कि यह काशीपुर के लिये अत्यन्त हर्ष का विषय है कि काशीपुर शहर में अब एक ऐसा उत्कृष्ट संस्थान है जहाँ शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है। इस संस्थान में दूरदर्शी शिक्षकों की पूरी टीम है जो छात्र / छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव संघर्षरत है।

इस अवसर पर संस्थान की प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों में मुख्य रूप से चेयरमैन विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह डायरेक्टर प्लानिंग, डॉ. एसके शर्मा, सचिव जीबी पन्त शिक्षा समिति, काशीपुर, डॉ. एसके रे अध्यक्ष चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रो. (डॉ.) नीरज आत्रेय सीनियर प्रिंसिपल साईंटिस्ट आईआईपी, देहरादून, सुधीर दुबे रजिस्ट्रार सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज एवं सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कालेज के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।