छात्रों और स्टाफ की कोरोना से रक्षा के लिए आगे आया आईआईएम, उठाये ये एहतियाती कदम

0
261

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईआईएम काशीपुर के 3 छात्रों के कारोना पॉजिटिव मिलने के बाद से आईआईएम प्रबंधन एलर्ट हो गया है और उसने छात्रों और स्टाफ की कोरोना से रक्षा के लिए एहतियाति कदम उठाने शुरु कर दिये हैं।

आईआईएम से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिले तीनों छात्र-छात्राओं को आइसोलेट कर उनका इलाज शुरु कर दिया गया है। आईआईएम द्वारा इन छात्रों के संपर्क में आये करीबी छात्र/दोस्तों की आरटीपीसीआर जांच करवाई जोकि निगेटिव आई है। वहीं बृहस्पतिवार को पूरे कैंपस को सेनेटाइज करते हुए समस्त 600 के लगभग छात्र और स्टाफ की आरटीपीसीआर जांच करवाई गई है। आईआईएम ने कोविड से निबटने के लिए कैंपस को आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित किया हुआ है।

आईआईएम ने बताया कि पहले से ही अपने घरों से आने वाले छात्रों/स्टाफ का कोविड टेस्ट करने के साथ ही क्वारंटाइन किया जाता है। संस्थान में आटोमेटिक सेनेटाइजर/साबुन डिस्पेंसर लगे हुए हैं। कैंपस में मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है। कोरोना से निबटने के लिए एक कोविड संचालन समिति का गठन भी किया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here