काशीपुर : सात दिवसीय समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने दिखायाा अपना हुनर

0
219

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : इंदिरा गांधी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कलाकृतिया तैयार कर अपना हुनर दिखाया।

सोमवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से आयोजित कैंप का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई कलाकृतियों की प्रशंसा की और सकारात्मक संवाद कर उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए बच्चों से पैसे लिए जाते हैं। लेकिन यहां बच्चों के लिए निःशुल्क समर कैंप आयोजित किया गया। ऐसे क्रियाकलापों से बच्चें काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने पढाई के साथ-साथ बच्चों को ऐसे रचनात्मक क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने का मौका देने के लिए अभिवावकों से आग्रह किया।

बता दें कि 19 जून से चल रहे समर कैंप में कक्षा 1 से 5 तक के 30 बच्चों के प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से कविता पढ़ना, वेस्ट सामग्री से आकृतियां बनाना, पेंटिंग, योगा, ग्रीटिंग कार्ड, प्लेट सजाना, पोलीगेमी आदि शिक्षा के कार्यकलाप कराए गए। वहां पर संकुल प्रभारी सुरेश सिंह, प्रधानाध्यापक बबीता शर्मा, कुसुम रानी, मीनाक्षी राघव, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से अनीषा आदि मौजूद रहे।