कामयाबी काशीपुर : रोज कर रहे थे मोबाइल की झपटमारी, पुलिस ने किया 4 को गिरफ्तार

0
674

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): आये दिन हो रही झपटमारी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 झपटमारों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि विगत कई दिनों से रोज मोबाइल झपटमारी की घटनायें हो रही थी। जिसमें एफआईआर सं. 310/22 , 311/22, 312/22, 314/22 धारा 392 भादवि दर्ज की गई थी। घटनाओं की रोकथाम और झपटमारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया था।

इसी क्रम में कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी, एसआई जितेन्द्र कुमार, प्रदीप पन्त, कां. प्रेम कनवाल, महेन्द्र डंगवाल, गौरव सनवाल के साथ आरोपियों की खोजबीन में जुटे थे। इसी दौरान जब पुलिस टीम चीमा चौक, स्टेडियम तिराहा होते हुए पॉलिटेक्निक के पास पहुंची तो मुखबिर ने आकर बताया कि जिन मोबाईल झपटमारों को आप तलाश कर रहे हैं वे चारो लोग आज लूट हुये मोबाईल के साथ क्रबिस्तान के अन्दर, अल्ली खां को जाने वाली रोड पर पेड के नीचे बैठे हुये हैं और आज व सारे मोबाईल फोनों को ठाकुरद्वारा बेचने जाने वाले है।

मुखबिर की सूचना पर जब एसआई नवीन बुधानी टीम के साथ गंगे बाबा रोड, कब्रिस्तान के गेट से अंद पहुंचे तो देखा कि अल्ली खाँ को जाने वाली रोड के किनारे पेड़ के नीचे चार लोग बैठे हैं। जिनके पास दो मोटर साईकिलें खड़ी हैं। पुलिस ने बिना देरी किये उक्त चारों लोगों 1. दानिश पुत्र मौ. नजमी निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर 2. मौ. अमन पुत्र सईद अहमद निवासी पंजाबी सराय, मुस्लिम फंड बैक के सामने, बांसफोडान, काशीपुर 3. मौ. अजीम पुत्र नासिर हुसैन निवासी मौ. लक्ष्मीपुर पट्टी, बर्फ फैक्ट्री के सामने, काशीपुर तथा 4. अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रसीद, निवासी सुनहरी मस्जिद के पास, मझरा, बांसफौड़ान, काशीपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये 14 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बुलट तथा स्प्लेंडर बाइक तथा 2 अवैध तमंचे तथा 1 चाकू बरामद किये हैं।

पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने बताया कि हम चारों स्मैक का नशा करते हैं और अपनी नशे तथा अन्य जरुरतों को पूरा करने के लिये हमें पैसे की सख्त जरुरत थी। हमारे पास कोई रोजगार नहीं था, हम चारो ने मिलकर मोबाईल लूटकर उसे बेचकर पैसे कमाने की योजना बनायी। दानिश के पास बुलट व अजीम के पास स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल थी। हम चारों लोग दो- दो करके कभी बुलेट तथा कभी स्प्लेण्डर से राहागीरों के मोबाईल फोन छीन लेते थे। लूटे हुये फोनों को अमन व दानिश ठाकुरद्वारा आदि जगहों पर औने पोने दामों पर बेच आते थे इससे जो भी पैसा मिलता उसे हम आपस में बाँट लेते थे।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार, एसआई प्रदीप पंत, कां. प्रेम कनवाल, महेन्द्र डंगवाल, गौरव सनवाल, भूपेन्द्र जीना, सुरेन्द्र सिंह तथा गिरीश मठपाल शामिल थे।