उत्तराखंड में अचानक मौसम ने ली करवट, तेज हवा से गिरे बिजली के पोल और पेड़…

0
57

उत्तराखंड में सोमवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली। पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं,तेज आँधी ने ऋषिकेश में तबाही मचाई। यहां बिजली के पोल और पेड़ गिरने की खबर है। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर के समय अचानक तेज हवा चली। जिससे आवास विकास स्थित शिवा एन्क्लेव क्षेत्र में  एक पेड़ बिजली की तारों पर जा गिरा। जिससे बिजली के दो पोल भी उखड़ कर सड़क पर खड़ी कार पर गिर गए। जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।  वहीं स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाए है। लोगों का कहना है कि बिजली के खंभों का बेस जमीन में ठीक तरीके से नहीं बनाया था। इसलिए बिजली के खंभे उखड़ कर गिर गए।

Advertisement

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने छह जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार जताए हैं। जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले शामिल है। बताया जा रहा है कि इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज गर्जना व बिजली चमकने के साथ बारिश की आशंका है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here