भीमताल : सुसाइड राॅक के पास खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, 3 घायल

0
189

रिम्पी बिष्ट
भीमताल (महानाद) : शनिवार रात्रि लगभग 2 सुसाइड रॉक के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। राहगीरों की सूचना पर भीमताल थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और खाई में उतरकर वाहन में सवार चार यात्रियों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से दो लोगों की हालात गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में लालकुआं, बिन्दुखत्ता के 17 एकड़, शास्त्री नगर निवासी गणेश दत्त भट्ट पुत्र टीका दत्त भट्ट उम्र 54 वर्ष की मौत हो गई। जबकि नगला, पंतनगर, उधम सिंह नगर निवासी ललित मोहन जोशी पुत्र कृष्ण जोशी उम्र 28 वर्ष, गांधीनगर, बिन्दुखत्ता निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 38 वर्ष व 17 एकड़ शास्त्रीनगर, बिन्दुखत्ता निवासी नंदा बल्लभ भट्ट पुत्र माधवानंद भट्ट उम्र 53 वर्ष का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here