संडे बाजार से चुराये गये 7 मोबाइल सहित 1 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

0
175

गदरपुर (महानाद) : गदरपुर पुलिस ने चोरी के 07 मोबाइल के साथ 02 चोरों को गिरफ्तार किया तथा 13 साल के नाबालिग को किशोर को प्रभार में लिया है।

बता दें कि विगत 8 अगस्त 2021 को सुरेश कुमार सागर पुत्र रामस्वरूप निवासी कुलवन्तनगर, गदरपुर की तहरीर के आधार पर मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं संडे बाजार से भी कई अन्य लोगों के मोबाइल चोरी होने की सूचना पर घटना के तत्काल अनावरण हेतु एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार व सीओ बाजपुर वंदना वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशनानुसार थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व एसओजी टीम से भी मोबाईलो की लोकेशन लेने में मदद ली गयी।

पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए सोमवार को एक कार मारुति सुजुकी ए स्टार रजि सं. यूके 08एन 4014 में सवार दो लोंगों (पप्पू महतो (33वर्ष) पुत्र बिन्दू महतो निवासी ग्राम महराजपुर, थाना तालझाड़ी, जिला साहबगंज, झारखंड तथा संतोष महतो (30 वर्ष) पुत्र चतुरी महतो निवासी ग्राम महराजपुर, थाना तालझाड़ी जिला साहबगंज, झारखंड) को निर्माणाधीन फोरलेन के पास से पकड़ा गया। उनके साथ एक 13 साल के किशोर निवासी बाबूपुर, थाना तीनपहाड़, जिला साहबगंज, झारखंड को भी प्रभार में लिया गया, जिनके कब्जे से भिन्न भिन्न कम्पनियों के कीमती 07 मोबाइल फोन बरामद किये गये। पकड़े गये मोबाइलों की कीमत 1.50 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई प्रकाश चन्द भट्ट, गोल्डी घुघत्यात, कां. दर्शन सिंह, गिरीश चन्द, राकेश प्रसाद, इमरान अंसारी, चन्दन सिह, भूपेन्द्र आर्या, रवि पासवान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here