विधानसभा सत्र: सदन में 5440.43 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश…

0
238

Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। 11 बजे शुरू हुए सत्र में बड़ा अपडेट आ रहा है। सदन की कार्रवाई के दौरान शाम चार बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 5440.43 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। वहीं प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सदन के पहले दिन  5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट भी सीएम धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया। इससे पहले उत्तराखंड में 6 विधेयक  अधिनियम बने है। जिसमें उत्तराखण्ड विनियोग विधेयक 2022 को पाँचवा अधिनियम तो उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा अग्नि निवारण औऱ अग्नि सुरक्षा (संसोधन) विधेयक 2022 को छठवां अधिनियम बनाया गया है। उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि ब्यवस्था अधिनियम, 1950) (संसोधन) विधेयक 2022 सातवां अधिनियम, उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता औऱ अनुज्ञापन (संसोधन) विधेयक 2022 को आठवां अधिनियम बनाया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि औधोगिक विवाद (उत्तराखण्ड संसोधन) विधेयक 2020 बना नवां अधिनियम, उत्तराखण्ड सिविल विधि (संसोधन) विधेयक 2021 बना दसवां अधिनियम बनाया गया है। वहीं 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण का लाभ का विधेयक सदन में पेश किया गया। तो वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश ने विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया।