काशीपुर : रेस्टोरेंट में युवक-युवती के होने के संदेह में रेस्टोरेंट स्वामी के साथ गाली गलौच, धक्का-मुक्की

0
1894

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक रेस्टोरेंट स्वामी ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर उसके रेस्टोरेंट में घुसकर उसके साथ गाली गलौच व धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 5 नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मानपुर निवासी रजत पुत्र रामचन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका मानपुर रोड पर महफिल फैमली रेस्टोरेन्ट है। शनिवार सायं 7 बजे के लगभग उसके पार्टनर राहुल के मोबाइल पर अजहर नाम के व्यक्ति का फोन आया कि तुम्हारे रेस्टोरेन्ट में अलग-अलग समुदाय के युवक युवती मौजूद हैं। जिस पर उसने कहा कि उसका रेस्टोरेंट तो बंद है तो उसमें कोई कैसे आ सकता है जिस पर अजहर ने कहा कि तुम आकर चैक करवा दो। जिसके बाद रजत चाबी लेकर रेस्टोरेंट पर पहुंचा तो वहाँ पहले से 10-15 लोग मौजूद थे। रेस्टोरेंट खुलते ही वे रेस्टोरेंट में घुस गये, इनके हाथों में लाठी डन्डे थे। इनके साथ मौजूद मौहम्मद जुनैद उत्तेजना फैलाने वाली बातें करने लगा।

रजत ने तहरीर में बताया कि इतने में वहाँ मोहल्ला अल्ली खाँ व अन्य जगहों के लोग आ गये जिनमें से मोनू सिद्दिकी, अल्फाज अव्वासी व नूर मौहम्मद जिन्हें मैं पहले से जानता था शामिल थे। उसके रेस्टोरन्ट के बाहर लगभग 250-300 लोग इकट्ठा हो गये उनमें से कुछ लोग उसके रेस्टोरेन्ट में घुसकर गाली गलौच व धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार करने लगे। जिस पर वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग आया।

रजत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 148, 268, 323, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here