सुविधा शुल्क नहीं तो राइफल क्लब के नाम पर चन्दे की मांग

0
408

गोविंद शर्मा
देवबंद (महानाद) : हथियारों के लाइसेंस का रिन्यूल कराना भी अब आम आदमी के लिए समस्या बन गया है। रिन्यूल कराने वालों का आरोप है कि उनसे रिन्यूल के नाम पर उगाही की जा रही है।

ग्राम फुलासी के प्रधान रहे अवकाश प्राप्त शिक्षक जगपाल शर्मा ने बताया कि उनकी रायफल के लाइसेंस का रिन्यूल होना था, लेकिन उन्हें परेशान किया जा रहा था। जिसका सीधा-सीधा अर्थ था सुविधा शुल्क की मांग थी।

जगपाल शर्मा ने बताया कि उनसे रायफल क्लब के नाम पर 700/- लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे लोगों से रायफल क्लब के नाम पर क्यों चन्दा नहीं लिया गया है। उनका आरोप है, कि यदि रायफल क्लब के नाम पर चन्दा लेना था तो ओरों से क्यों नही लिया गया है। जगपाल शर्मा ने एसडीएम देवबंद से जांच की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here