रा.प्रा.वि. खुमाड़ में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

0
241

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : विकास खंड सल्ट के रा.प्रा.वि. खुमाड़ में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हेे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र शाह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को अपने जीवन में समाहित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात कही।

इस अवसर पर विकास खंड के कई शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में आदर्श रा.इ.का. मानिला से ध्यान सिंह भाकुनी, रा.इ.का. भीताकोटखाल से सुरेश चंद्र पाठक, रा.इ.का. हिनौला से महेंद्र कुमार, अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. क्वैराला से देव सिंह अधिकारी, रा.इ.का. सोली से शिक्षा नेगी, रा.प्रा.वि. करगेत से प्रीतम सिंह तथा रा.प्रा.वि. चेरी से विजयपाल प्रमुख थे।

इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने आजादी के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान देकर अपना अमूल्य योगदान देने वाले सल्ट के अमर शहीदों को शहीद स्मारक पर जाकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।

शिक्षक सम्मान समारोह में खंड और उप शिक्षा अधिकारी के मुख्य प्रशासनिक, समस्त कार्यालय स्टाफ, ब्लॉक समन्वयक सल्ट दिनेश चंद्र शर्मा, संकुल समन्वयक खुमाड़ जयपाल असनोड़ा तथा विकास खंड के माध्यमिक और प्राथमिक संवर्ग के कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। विकास खंड के अन्य सभी विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।