spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : अध्यापकों ने लगाया स्कूल प्रबंधन समिति पर उत्पीड़न का आरोप, एसडीएम से की शिकायत

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : कृष्णा पब्लिक स्कूल काशीपुर के अध्यापकों ने स्कूल की प्रबंध समिति पर उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी काशीपुर तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

एसडीएम एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिय शिकायती पत्र में अध्यापकों ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों को माह जुलाई से आधा वेतन ही दिया जा रहा है जिससे उन पर वित्तीय संकट आ खड़ा हुआ है। अध्यापकों ने स्कूल की प्रबंध समिति से उनके पूर्ण वेतन का भुगतान किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर प्रबंध समिति द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि 9 नवंबर से अध्यापकों को उनके पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाएगा। लेकिन माह नवंबर बीत जाने के बाद भी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया। जब अध्यापकों ने प्रबंध समिति से इस पर आपत्ति जताई तो स्कूल की प्रबंध समिति ने अध्यापकों के साथ अभद्र व्यवहार किया और व्हाट्सएप पर उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के सस्पेंड कर दिया।

व्हाट्सएप पर सस्पेंड होने की सूचना मिलने पर अगले दिन जब अध्यापकगण स्कूल के गेट पर पहुंचे तो कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

कृष्णा पब्लिक स्कूल के अध्यापकों ने उपजिलाधिकारी काशीपुर एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी काशीपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles