स्पोर्ट्स का सामान लेने निकला किशोर हुआ लापता

0
777

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : स्पोर्ट्स की दुकान पर सामान लेने निकला एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

ग्राम ललितपुर, पीरुमदारा निवासी किशन सिंह पुत्र स्व. सीताराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 7 नवंबर की दोपहर 3 बजे उसका 17 साल का बेटा सुग्रीव काशीपुर स्थित स्पोर्ट्स की दुकान से सामान लेने गया था। जोकि वापस नहीं लौटा। उसके बेटे का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। किशन सिंह ने सुग्रीव के साथ कोई अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंप करउसे बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।