तीसरी बार में मेयर से मिलने में कामयाब हुए आप नेता दीपक बाली, सौंपा समस्याओं का पुलंदा

0
85

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आखिरकार तीसरे प्रयास में आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली मेयर उषा चैधरी से मिलने में कायाब हो ही गये। बाली ने मेयर उषा चैधरी को समस्याओं का पुलंदा सौंपकर उनसे जनता की सस्याओं का निदान कराने की अपील की। वहीं मेयर चैधरी ने मीडिया को फोटो न खींचने की हिदायत भी दी।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने शहर के विकास हेतु रचनात्मक राजनीति की नींव रखते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करने/कराने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में बाली ने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया था कि वह 3 दिन के भीतर अपने क्षेत्र में विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं से लिखित में उन्हें अवगत कराएं। वे मेयर/विधायक से मिलकर जनता की समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करेंगे। इन्हीं समस्याओं को लेकर आप नेता बाली मेयर उषा चैधरी से मिलने आज से पूर्व दो बार नगर निगम गए, लेकिन उनकी मुलाकात मेयर से नहीं हो पाई थी।

लेकिन बाली ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा कि जनता के लिए उन्हें 100 बार भी नगर निगम जाना पड़ेगा तो वे जाएंगे। आज तीसरी बार पुनः 12 बजे बाली नगर निगम पहुंचे और जनता से जुड़ी समस्याओं से संबंधित फाइलें मेयर उषा चैधरी को सौंप द। बाली ने उनसे अपील की कि वे जनहित में समस्याओ के समाधान हेतु रचनात्मक कार्रवाई करें। इस पर मेयर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे समस्याओं को देखेगी और बजट हुआ तो उनका निराकरण कराएंगी।

वहीं दीपक बाली ने दाखिल खारिज के नाम पर लिए जाने वाले 2 प्रतिशत टैक्स के मामले को उठाते हुए भी शहर की जनता का दर्द व्यक्त किया और कहा कि जनहित में इस टैक्स को हटाया जाए और यदि उनके पास इस टैक्स को हटाने की ताकत नहीं है और वे हटाने की सोच रखती है तो बोर्ड मीटिंग में एक प्रस्ताव पास कराकर प्रदेश सरकार के पास भेजा जाए ताकि शहर की जनता को इस टैक्स से होने वाले दर्द से मुक्ति मिल सके।

आज शहर व ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित जिन समस्याओं से मेयर उषा चैधरी को अवगत कराया गया उनमें 42 रोड एवं नाली निर्माण, गौसेवा एवं श्मशान घाट से संबंधित तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित एक-एक, स्वच्छता एवं शौचालय की 3, हैंडपंप की 2, स्ट्रीट लाइट की 7 समस्याएं रखी गई जो निगम से संबंधित हैं। वहीं विद्युत विभाग से संबंधित 9, निर्वाचन संबंधी एक तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित 12 समस्याओं से भी मेयर को अवगत कराया गया।

मेयर से वार्ता के उपरांत आप नेता दीपक बाली ने कहा कि मेयर उषा चैधरी ने उन्हें जो आश्वासन दिया है उससे उन्हें उम्मीद है कि वह जनता के दर्द को समझेंगी और जिन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया उनका अवश्य समाधान कराएंगी। बाली ने मेयर द्वारा दिए गए रचनात्मक सहयोग की भी प्रशंसा की।

इस मौके पर दीपक बाली के साथ आप के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here