तहसील काशीपुर का शौचालय बना ‘गंदगी का घर’, बीमारियों को दे रहा दावत

0
248

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : तहसील परिसर में बना सार्वजनिक शौचालय बहुत ही दयनीय अवस्था में पहुंच गया है। तहसील प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन का सार्वजनिक शौचालय की सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं है। शौचालय में इतनी गंदगी हो चुकी है कि तहसील के प्राइवेट कर्मचारी, दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर और अधिवक्ताओं का कार्य करना दुश्वार हो चुका है।

बता दें कि तहसील के अंदर 24 घंटे बदबूदार वातावरण रहता है। इतनी गंदगी है कि बीमारियों के संक्रमण की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई है। तहसील परिसर में बना यह सार्वजनिक शौचालय स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर आम जनमानस को भी शौच आदि के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शौचालय में अत्यधिक गंदगी होने के कारण शौचालय का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here