तेज गति से आ रहे टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा

0
76

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : रामपुर-काठगोदाम बाईपास पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदता हुआ सड़क किनारे खेत में जा घुसा। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बता दें कि काठगोदाम बाईपास पर जुठिया गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज गति से आते टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। बाइक सवार अपने गांव से निकलकर शहर की ओर आ रहे थे। टैंकर की गति इतनी तेज थी कि चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और टैंकर सड़क किनारे एक खेत में जा घुसा। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और दुघर्टना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। एसओ शहजादनगर ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here