शुरु हुई चैती मेला काशीपुर के लिए टेंडर प्रक्रिया, पहले दिन बिके 11 टेंडर फार्म

0
1485

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आगामी मां बाल सुंदरी देवी के चैती मेले के लिए टेंडर फामों की बिक्री शुरू हो गई है। पहले दिन कुल 11 टेंडर फार्म बिके। टेंडर 15 मार्च की शाम को खोले जाएंगे।

मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ 22 मार्च को किया जाएगा। मेले में टिन शेड की दुकानें बनाने, बिजली, तहबजारी पार्किंग, बेरीकेटिंग, झूले, खेल तमाशे, सीसीटीवी कैमरे लगाने के टेंडर के लिए उनके कार्यालय से टेंडर की बिक्री शुरू हो गई है। 15 मार्च को दोपहर 12 बजे तक फार्म बिकेंगे। उसी दिन दोपहर तीन बजे टेंडर खोले जाएंगे।

अभय प्रताप सिंह ने बताया कि झूला, खेल तमाशा क्षेत्र में दुकानें नहीं लगेगी। खुले में शौच पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। मेला क्षेत्र के अंदर रास्ते काफी चौड़े होंगे। पक्की सड़क की सीमा छोड़ कर दुकानें लगाई जायेंगी। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए इस वर्ष 60 की जगह 80 सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

मेला मजिस्ट्रेट ने बताया पुलिस दो ऊंचे वाच टॉवरों का निर्माण करेगी। ठेलियों को सड़कों पर घूमने नहीं दिया जाएगा। ठेली-फड़ों के लिए अलग स्थान निर्धारित होगा। मेला क्षेत्र से बाहर सड़कों पर दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग को मेला क्षेत्र से गुजर रही महादेव नहर की सफाई कराने का निर्देश दिया जा रहा है। सफाई का काम नगर निगम देखेगा। मेले में आने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। पहले दिन कुल 11 टेंडर फार्म बिके हैं, जिनमें दुकानें बनाने के तीन, तहबाजारी के तीन, झूले के तीन व एक अन्य फार्म बिका है।