खुल गये, खुल गये चैती मेले के टेंडर, देखिये किसको मिला किस काम का ठेका

0
1814

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आगामी 22 मार्च से लगने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर के चैती मेले के लिए तैयारियों की शुरुआत करते हुए मेले के लिए टेंडर की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इस दौरान सभी ठेके कुल 3 करोड़ 46 लाख 79 हजार 255 रुपये के छूटे। पिछले उक्त टेंडर 2 करोड़ 27 लाख 78 हजार 275 रुपये के हुए थे। टेंडर प्रकिया पूरी होने के साथ ही मंदिर की रंगाई- पुताई का काम शुरू किया जा रहा है। मेला आयोजन के निर्णय से व्यापारियों में खुशी की लहर है।

आपको बता दें कि काशीपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय में चैती मेले की विभिन्न निविदाओं को खोला गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देर शाम काशीपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह की देखरेख में चैती मेला में लगने वाले झूले तमाशे और सर्कस, बिजली व साउंड व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था और दुकानों की स्थापना तथा तहबाजारी की निविदाएं खोली गई।

Advertisement

इस बार सर्वाधिक बोली जसपुर के साई ट्रेडर्स द्वारा 1 करोड़ 53 लाख 55 हजार 553 रुपए दुकानों की व्यवस्था के लिए लगाई गई, जिस वजह से दुकानों की व्यवस्था का टेंडर उन्हें स्वीकृत किया गया। उसके उपरांत पार्किंग हेतु सरिता गुप्ता द्वारा सर्वाधिक 11 लाख रुपये की बोली लगाए जाने पर निविदा उनके नाम छूटी। झूले तमाशे व सर्कस की निविदा में सर्वाधिक बोली आयुष एंटरप्राइजेज द्वारा 1 करोड़ 46 लाख 51 हजार 151 रुपये की लगाई गई। सर्वाधिक बोली लगाने पर निविदा उनके नाम छूट गई।

बिजली एवं साउंड के लिये खोली गई निविदा में सर्वाधिक बोली अग्निहोत्री ड्रीम लैंड द्वारा 13 लाख 61 हजार 551 रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई गई। जिसके बाद उनके नाम ठेका दिया गया।