रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : जैथरा थाना प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह ने नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज जैथरा में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार में महिलाओं को हर विभाग में सम्मान दिया जाता है। दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण समारोह चल रहा है। सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कोई भी परेशानी होने पर वे महिला हेल्पलाइन 1090 व 181 टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत कर सकती है। अगर किसी भी महिला को कोई भी व्यक्ति परेशान करता है तो वे 1076 पर भी अपनी शिकायत कर सकती हैं।



थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने ऑनलाइन क्राइम के बारे में जानकारी देत हुए बताया कि एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि के द्वारा ऑनलाइन क्राइम होते हैं। यह क्राइम ऐसे होते हैं जो पीड़ित होता है वह सामने नहीं होता है और जो ऑनलाइन ठगी करता है वह भी सामने नहीं होता है। ये एक दूसरे के आमने सामने नहीं होते हैं। इनसे बचने का बस एक ही तरीका है कि आप लोगो के पास किसी भी नंबर से कॉल आता है तो उसकी बातों में आकर कभी भी डिटेल नहीं बतानी चाहिए। क्योंकि बैंक कभी भी आपके मोबाइल की डिटेल, आपका आधार कार्ड नंबर, आपका पैन कार्ड नंबर, आपका एटीएम कार्ड नंबर कभी नहीं पूछता है। आपके बैंक खाते में अगर कोई भी कमी रह गई है तो जब आप बैंक में जाएंगे तभी यह बैंक वाले आपको जानकारी देंगे। फोन करके किसी से कुछ भी नहीं पूछते हैं। इससे सतर्क रहने के लिए आपको कभी भी कोई भी डिटेल नहीं बतानी चाहिए। आप लोगांे के पास कभी भी किसी भी अंजान नंबर से कॉल आता है तो उसे किसी भी तरह को कोई भी डिटेल नही बतानी चाहिए। यह लोग आपका डाटा चोरी कर लेते हैं।
इस मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्य राम सिरोहन, उप प्रधानाचार्य राजीव चौहान, मधु यादव, विनोद कुमार, सौरभ दीक्षित, रामवीर सिंह शाक्य, प्रबल प्रताप सिंह, रजनेश कुमार सिंह, शक्ति सिंह राठौर, विवेक कुमार, आकाश कुमार, सूरज कुमार, निकिता राजपूत सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।







real casino online
References:
https://www.ydaojia.com/home.php?mod=space&uid=919607
us online poker sites
References:
https://fsquan8.cn/home.php?mod=space&uid=5089961
top 10 online casinos
References:
https://forums.ppsspp.org/member.php?action=profile&uid=5907342