काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की बत्तीसवीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

0
1324

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लि. की बत्तीसवीं वार्षिक साधारण सभा होटल गौतमी हाइट्स, बाजपुर रोड, काशीपुर में संपन्न हुई, जिसमे बैंक का वर्ष 2021-22 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार 31-03-2022 को बैंक का डिपॉजिट 22105.22 लाख , ऋण वितरण 12641.54 लाख, बैंक की कार्यशील पूँजी 24,791.88 लाख रही तथा आगामी वर्ष हेतु निक्षेपों पर 2500 लाख रुपए व ऋण वितरण में 2000 लाख रूपए की वृद्धि हेतु लक्ष्य रखा गया।

बैंक के सचिव/महा प्रबंधक अनिल पन्त द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। सभा के अंत में बैंक उपाध्यक्ष ईश्वर चन्द्र गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में बैंक के कर्मचारियों शाखा प्रबंधक ब्रह्मपाल सिंह व शाखा प्रबंधक सुधांशु वर्मा को को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रोत्साहन स्वरुप मुख्य अतिथि पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा द्वारा पुरुस्कृत किया गया। वहीं बैंक के पूर्व सचिव जीवन तिवारी को स्मृति चिन्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन, उपाध्यक्ष ईश्वर चन्द्र गुप्ता, संचालक देवेन्द्र सिंह, सौरभ अग्रवाल सीए, हरीश कुमार सिंह एड., अजय शर्मा, मनोज अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, अनुराधा, अलका गर्ग एवं रेनू चौबे, बैंक के मुख्यालय प्रबंधक अजय गर्ग, राजीव मेहरोत्रा, ऋषभ कौशिक, पीयूष अरोरा, विश्वजीत सिंह चिकारा आदि मौजूद रहे।