जसपुर ब्रेकिंग: पत्नी से मारपीट के आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ की गाली-गलौच, एसआई की फाड़ी वर्दी

0
1299

जसपुर (महानाद): पत्नी से मारपीट के आरोपी को समझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी ने गाली गलौच कर उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसआई विनय मित्तल ने कोतवाली जसपुर में तहरीर देकर बताया कि आज दिनाँक 31/10/2022 को कां. भुवनेश्वर सिंह व हेड कां. मुकेश कुमार को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजेश गिरी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है व पड़ौस वालों के साथ भी झगड़ा कर रहा है। जिस सूचना पर भुवनेश्वर सिंह व मुकेश कुमार मौके पर गये तो राजेश गिरी उनके साथ गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करने लगा जिस पर उन्होंने इसकी सूचना एसआई विनय मित्तल को दी।

जिस पर एसआई विनय मित्तल अपने निजी वाहन से मौके पर गये और उक्त राजेश गिरी से मामले की जानकारी लेनी चाही और समझाने काप्रयास किया तो राजेश गिरी उनके साथ भी आमदा फौजदारी होने लगा और अधिक उत्तेजित होकर उनके व कर्मचारीगणों के साथ गाली गलौच कर एसआई का गिरेबान पकड़कर उनकी वर्दी की कमीज के बटन व नेमप्लेट तोड़ दी।जब पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी हाथापाई व गाली गलौच की। जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर राजेश गिरी को गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया तो उसने एसआई विनय मित्तल गाड़ी पर लात व हाथ मारे जिससे उनकी गाड़ी के बांये तरफ का दरवाजा छतिग्रस्त हो गया।

जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसके खिलाफ धारा 332/353/427/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।