किच्छा (महानाद) : विवाहिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने वाले ससुरालियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि आवास विकास कालोनी में विगत 14 अगस्त की देर रात एक विवाहिता मोनिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मोनिका फांसी के फंदे पर झूलती पाई गई थी। मौके पर पहुंचीपुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था वहीं, मोनिका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री मोनिका का विवाह सन 2020 में आवास विकास कालोनी निवासी भोलेनाथ शर्मा पुत्र राजकुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी में उन्होंने अपनी सामर्थ्यानुसार दान दहेज दिया था लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसके ससुरालिये पक्ष के लोग 5 लाख रुपये नगद, एक कार आदि की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे और 14 अगस्त 2022 की देर रात्रि उनकी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे पर लटका कर पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया।
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हो गया कि मोनिका की मौत फंदे में झूल कर नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक मोनिका के पति राजकुमार शर्मा, ससुर भोले नाथ शर्मा तथा सास कुसुम शर्मा को किच्छा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी बरेली भागने की फिराक में थे।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही मोनिका की हत्या तकिए से मुंह दबा कर की है।