दुस्साहस : बेटे ने की आत्महत्या तो बहू को बनाया बंधक, छुड़ाने गई पुलिस के साथ भी की बदतमीजी

0
977

नीरज अग्रवाल
बिजनौर (महानाद) : एक व्यक्ति की शिकायत पर महिला को छुड़ाने ससुराल पहुंची पुलिस के साथ बदतमीजी की और गाली गलौज की। आखिरकार 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को उसकी ससुराल के बंधन से मुक्त करवाया गया।

बता दें कि ग्राम शाहपुर, गजरौला जिला अमरोहा निवासी कलवा पुत्र खेड़ी की बेटी शीतल की शादी ग्राम सुधरा, चांदपुर जिला बिजनौर निवासी सोमपाल उर्फ शिवपाल पुत्र प्रकाश सिंह से हुई थी। गित 18 मार्च को सोमपाल अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटका मृत पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु फांसी के फंदे से लटकने व दम घुटने से हुई है।

शीतल के पिता कलवा ने एसडीएम चांदपुर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी शीतल को उसकी सास, जेठ गंगे पुत्र प्रकाश व एक फौजी देवेंद्र पुत्र हेमराज ने घर के अंदर बंद कर रखा है और वे उसे उसके साथ जाने नहीं दे रहे है।

जिसके बाद एसडीएम चांदपुर ने थानाध्यक्ष चांदपुर को तत्काल शीतल को उसकी ससुराल से बरामद करने के आदेश दिए। जिस पर 30 मार्च 2022 को भवनपुरा चौकी प्रभारी विनोद कुमार व एसआई लोकेश फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पूर्व फौजी देवेंद्र पुत्र हेमराज व गंगे सिंह आदि ने लोगों को बरगला कर काफी भीड़ इकट्ठी कर ली और पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगे। लोगों ने महिला कांस्टेबल विधि को खूब गालियां दीं। आखिरकार लगभग 6 घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद शीतल को उसकी ससुराल से मुक्त कराया गया। वहीं उन लोगों ने उसकी 1 साल की बच्ची को उसके हवाले नहीं किया।