spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : चीमा रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे को दावत दे रहा है बंद दुकान का छज्जा

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चीमा रेलवे क्रॉसिंग पर एक बंद दुकान का जर्जर छज्जा हादसे को दावत दे रहा है।

जी हां आपको बता दें कि चीमा रेलवे क्रॉसिंग के एक दम पास में सब्जी के फड़ के पास एक दुकान है जो बंद है और उसकी हालत जर्जर हो चुकी है। दुकान के ऊपर का छज्जा और उसकी दीवार इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह कभी भी टूटकर गिर सकता है।

बता दें कि रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण दिन में अनेकों बार क्रॉसिंग बंद होती है। जिस कारण यहां स्कूटर, मोटर साईकिल और कारों आदि का जाम लग जाता है, ऐसे में यदि यह छज्जा उस समय गिर गया तो कोई बढ़ा हादसा हो सकता है और किसी की जान भी ले सकता है। प्रशासन को चाहिए कि इसका संज्ञान लेकर इसे अविलंब तुड़वाये ताकि किसी अचानक होने वाले हादसे से बचा जा सके।

विदित हो कि उक्त फोटो नगर के एक जागरूक नागरिक गौरव गर्ग द्वारा भेजी गई है। ऐसी ही या अन्य किसी भी प्रकार की कोई फोटो आप भी ‘महानाद’ को भेजकर नगर की समस्याओं से अवगत कराकरआप भी एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं।

‘महानाद’ का व्हाट्सएप नंबर – 7017721237

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles