काशीपुर : गोविल अस्पताल में ऑपरेशन के जरिये निकाली उत्तराखंड की सबसे बड़ी पथरी, वजन लगभग 300 ग्राम

0
2501

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड पर गड्डा कालोनी में स्थित शहर के जाने-माने गोविल सुपरस्पेश्लिटी हॉस्पिटल में उत्तराखंड की सबसे बड़ी और देश के टॉप टेन में शामिल लगभग 300 ग्राम वजनी पथरी को सफल ऑपरेशन के जरिये निकाला गया है। उक्त पथरी यूररीनरी ब्लैडर में स्थित थी।

गोविल सुपरस्पेश्लिटी हॉस्पिटल के एमडी एवं सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ (सर्जन) डॉ. दर्पण गोविल ने ‘महानाद’ संपादक विकास अग्रवाल से हुई खास बातचीत में बताया कि कमल सिंह नाम के व्यक्ति पेट दर्द की शिकायत को लेकर आयुष्मान योजना में उनके अस्पताल में भर्ती हुए थे। जांच के बाद पता चला कि उनकी यूरीनरी ब्लैडर में एक बहुत बड़ी पथरी है। जिसके बाद अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा कमल सिंह का ऑरपेशन कर उक्त पथरी को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। उक्त पथरी लगभ 3.5 इंच लंबी व 2.5 इंच चौड़ी है। इसका वजन लगभग 300 ग्राम है। ऑपरेशन में Latest DR system enabled FPD CArm and Carl-Storz camera system का इस्तेमाल किया गया। उक्त सफल ऑपरेशन के बाद मरीज कमल सिंह एवं अस्पताल के एमडी व स्टाफ ने खुशी जाहिर की है।

डॉ. गोविल ने बताया कि इंटरनेट पर की खोजबीन के अनुसार संभवतः उक्त पथरी उत्तराखंड में अब तक निकाली गई सबसे बड़ी पथरी है तथा देश में इसकी गिनती टॉप 10 में की जायेगी।

डॉ. गोविल ने बताया कि गोविल सुपरस्पेश्लिटी हॉस्पिटल में हड्डी व पेट के समस्त रोगों का इलाज अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आयुष्मान कार्ड के जरिये निःशुल्क किया जा रहा है।