काशीपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, पशु चिकित्सालय में तैनात सहायक की मौत, भाई गंभीर

0
918

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा कर बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए एलडी भट्ट उप जिला चिकित्साल ले जाया गया। जहां पशु चिकित्सालय में तैनात वेटनरी सहायक मोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि कल देर शाम आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल निवासी मोहित और सोहित पुत्रगण मुन्नापाल अपने पुश्तैनी गांव उत्तर प्रदेश के लालपुर बाराही जा रहे थे कि अलीगंज रोड पर फासियापुरा के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। वहीं सोहित को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसे मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतक मोहित काशीपुर के पशु चिकित्सालय में वेटनरी सहायक के पद पर तैनात था।