कनाडा का ‘काला’ मांग रहा था रंगदारी, नहीं देने पर करवा दी पूर्व प्रधान की हत्या

0
2219

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूर्व प्रधान को मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने मृतक महल सिंह के भतीजे की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

बता दें कि कल शुक्रवार को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर अखबार पढ़ रहे पूर्व प्रधान महल सिंह पुत्र सिंगारा सिंह निवासी ग्राम जुड़का नंबर 1, काशीपुर पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए लेकिन घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मामले में मृतक महल सिंह के भतीजे कर्मपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ग्राम जुडका नंबर 1, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके ताऊ पूर्व प्रधान महल सिंह घर के आंगन में बैठे अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 8ः30 बजे एक मोटर साइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति अचानक घर के अंदर घुस आए और उन्होंने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसके ताऊ पूर्व प्रधान महल सिंह को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

कर्मपाल ने बताया कि उसके ताऊ महल सिंह को छह-सात दिन पहले कनाडा से एक व्यक्ति जिसका नाम हरजीत सिंह उर्फ काला है, का फोन आया था और उसने ताऊ से रंगदारी के रूप में रुपयों की मांग की थी और रुपए ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने धमकी दी थी अगर तुमने मुझे पैसे नहीं दिए तो तुम्हें जान से मार दूंगा।

कर्मपाल ने कहा कि उसे पूरा शक है कि उक्त व्यक्ति हरजीत सिंह उर्फ काला व अन्य लोगो ने ही लोग भेजकर उसके ताऊजी पर गोलियां चलवाई हैं। उसने बताया कि घटना की सभी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बता दें कि मृतक महल सिंह का खनन का कारोबार था। उनका एकता स्टोन क्रेशर के नाम से गुलजारपुर में स्टोन क्रेशर है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।