सल्ट : मानिला घूमने आये युवकों की कार खाई में गिरी, कार के उड़े परखच्चे

0
1188

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद): दिल्ली से सल्ट के मानिला घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को रामनगर रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि दिल्ली से घूमने आये चार युवक ‘मानिला व्यू होम स्टे’ में रुके हुए थे। शनिवार देर रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद तीन युवक अरुण वर्मा (35 वर्ष), निवासी गांधीनगर, दिल्ली, नितेश मौरल (35 वर्ष), निवासी बृज विहार, गाजियाबाद तथा नरेंद्र कुमार (25 वर्ष) निवासी, गांधी नगर, दिल्ली, जंगल में बाघ देखने के इरादे से अपनी आई -10 कार डीएल 2सी एएम 8279 से घूमने निकले थे। रथखाल के नजदीक पहुचते ही एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीनों युवक घायल हो गए। तीनों युवकों में से नरेंद्र कुमार ने होटल में रुके अपने चौथे साथी बुलंदशहर निवासी आकाश वर्मा को मोबाइल पर दुर्घटना की जानकारी दी। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस और सल्ट पुलिस की मदद से तीनों युवको को रस्सी की मदद से बाहर निकालकर देवायल चिकित्सालय ले जाया गया। घायल तीनों युवक शराब के नशे में थे। दो युवकों के गंभीर गुम चोट होने के कारण चिकित्सक द्वारा तीनों को रामनगर रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here