ग्राम हल्दुआ शाहू में रामलीला मंच का निर्माण कार्य पुनः शुरू, ग्रामवासियों में खुशी की लहर।

0
507

नरेश खुराना
हल्दुआ शाहू (महानाद) : विधानसभा जसपुर के ग्राम हल्दुआ शाहू में रामलीला मंच का निर्माण कार्य पुनः शुरू होने पर ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों पहले ही विधायक आदेश चौहान द्वारा ग्राम हल्दुआ साहू में रामलीला मंच का निर्माण कार्य चल रहा था किंतु दुर्भाग्यवश उक्त मंच किन्हीं कारणों से ध्वस्त हो गया था। चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद ही जसपुर विधायक आदेश चौहान ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए रामलीला मंच के रुके हुए कार्य को बहुत ही शीघ्रता से शुरू करवा दिया है और जो पुराना मलबा स्टेज पर गिरा हुआ था, उसको हटाने का कार्य किया जा रहा हैै।

विधायक आदेश सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि मलबा हटाने के एक-दो दिन के भीतर ही रामलीला मंच का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, जिससे ग्राम हल्दुआ शाहू के जन गण मान्य लोगों ने विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद अदा कर खुशी व्यक्त की है।