विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज दिनांक 21 फरवरी 2024 को नगर निगम की टीम द्वारा नगर सीमांतर्गत गंदगी फैलाने, पॉलीथीन का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी कार्रवाई करते हुए गंदगी फैलाने पर 4 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 12 हजार रुपये एवं पॉलिथीन का प्रयोग करने पर एक व्यक्ति के विरुद्ध 2 हजार रुपये का अर्थ दंड आरोपित किया गया।
वहीं, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु अधिकृत एजेंसी मैसर्स कोणार्क ग्लोबल सर्विसेज, रुद्रपुर को भी रुपए 5 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया।
नगर निगम काशीपुर ने लोगों से अपील की है कि कूड़ा सड़क पर ना फेंकें, गंदगी ना फैलाएं, प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामानों की बिक्री एवं प्रयोग ना करें।
टीम में सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, राशिद हुसैन, विक्रांत यादव आदि शामिल रहे।