बैजनाथ/बागेश्वर (महानाद) : कोतवाली बैजनाथ पुलिस ने आरटीआई की आड़ में रंगदारी मांगने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि दिनांक 22.11.2025 को ग्राम मेलाडुंगरी, गरुड़, बैजनाथ निवासी बलवन्त सिंह ने तहरीर देकर बताया कि रीठा निवासी गोपाल चन्द्र बनवासी द्वारा मकान को ध्वस्त करने के आदेश लाने के सम्बन्ध में एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी व फर्जी शिकायत कर जेल भेजने की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गोपाल चन्द्र बनवासी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 308(2)/308(6) के तहत मुकदमा दर्ज किया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी बागेश्वर चंदशेखर घोड़के द्वारा तत्काल मामले की विवेचनात्मक कार्यवाही करने हेतु कोतवाली बैजनाथ को निर्देशित किया। जांच के बाद बैजनाथ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 25.11.2025 को गोपाल चन्द्र बनवासी पुत्र मदन राम निवासी रीठा कंधार, गरुड़, बैजनाथ, बागेश्वर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
बता दें कि गोपाल चन्द्र बनवासी के विरुद्ध वर्ष 2025 मे रंगदारी माँगने का अभियोग कोतवाली बैजनाथ में दिनांक 19/09/2025 को बीएनएस की धारा 308(2)/308(4)/316(2) के तहत दर्ज किया गया था जिसमें कोर्ट में जार्चशीट दाखिल की जा चुकी है। इसके बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और दोबारा लोगों को भय दिखाकर रंगदारी माँगने लगा ।
गोपाल चन्द्र बनवासी वर्ष 2011 में धारा 366/306 आईपीसी (अपहरण व आत्महत्या के दुष्प्रेरण) के अपराध में 5 साल की सजा काट चुका हैं
पुलिस टीम में एसआई उमेश रजवार, हे.कां. राजेन्द्र रोतेला तथा कां. नरेन्द्र राणा शामिल थे।
bageshwar_news | rti-activist-areest-news



https://shorturl.fm/4XR7I