फेमस यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
486

हल्द्वानी (महानाद) : फेमस यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दिनांक 17.11.2024 को ओलिविया कालोनी, रामपुर रोड, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल निवासी यू-ट्यूबर सौरभ जोशी ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर लिखित तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर उसे धमकी भरा पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है और पैसे न देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा धारा 308(4), 351(3),351(4) बीएनएस बनाम करन विश्नोई पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई भुवन सिंह राणा के सुपुर्द की गई।

उपरोक्त रंगदारी के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने (एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा) संबंधित अधिकारियों को तत्काल मामले का खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये। उक्त निर्देशों के क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा कोतवाल हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल पंजीकृत अभियोग में उपलब्ध साक्ष्यों एवं सौरभ जोशी की तहरीर के आधार पर आरोपी की सुरागरसीदृपतारसी करने हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा उसे दी गयी धमकी भरे पत्र का मुख्य स्रोेत ज्ञात कर तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा 19 साल के आरोपी अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी- थानपुर, पोस्ट डावरी, थाना फेजगंज, तहसील बिसौली, जिला बदायूं, उ.प्र. को गिरफ्तार करने हेतु एक कुशल योजना बनाकर मात्र 12 घण्टे के अन्दर ही दिनांकदृ18.11.2024 को ओलिविया कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा अभियुक्त को नौकरी से निकाल दिया गया जिस कारण उसने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर पैसे की रंगदारी की मांग कर डाली।

पुलिस टीम में एसआई भुवन सिंह राणा, जगदीप सिंह नेगी, संजीत राठौर, हे.कां. इसरार नबी तथा ललित श्रीवास्तव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here