मुरैना (महानाद) : 77 लाख 78 हजार रुपये देखकर घर की छोटी बहू की नीयत ऐसी डोली कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उक्त रुपयों पर डाका डाल दिया। ससुर की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज 22 घटें में चोरी की घटन ाका खुलासा करते हुए आरोपी बहू और उसके प्रेमी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
मुरैना पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि रिठौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़वारी निवासी भानू वाल्मीकि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 दिन पहले उसने अपनी 6 बीघा जमीन 77 लाख 78 हजार रुपये में बेची थी। उक्त रकम को उसने एक बैग में भरकर अलमारी में रख दिया था। 22 तारीख की सुबह जब उसने अलमारी खोली तो उसमे से रुपयों से भरा थैला गायब था। भानू की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने घटना को गभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि, जिस कमरे से चोरी हुई है, उसमें भानू की छोटी बहू संदेही सो रही थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने बहू को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी बहू ने बताया कि, उसने शेरपुरा, थाना एडोरी निवासी अपने प्रेमी को बुलाकर इस चोरी को अंजाम दिया था। उसका प्रेमी अपने दोस्त के साथ उसकी ससुराल आया और उसने रुपये से भरा बैग अपने प्रेमी को दे दिया।
जिसके बाद रिठौरा थानाध्यक्ष जितेंद्र दोहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शेरपुरा गांव में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई पूरी रकम बरामद कर आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश कर दिया।
पुलिस टीम में कार्यवाहक निरी. जितेन्द्र दोहरे, कार्यवाहक निरीक्षक दीपेन्द्र यादव प्रभारी सायबर सेल, एसआई अभिषेक जादौन, मेघा सोनी, एएसआई कमल दोहरे, अरुण सिंह, राजकुमार, दिनेश सिंह, सुबोध भटेले, शिशुपाल सिंह, सुदेश कुमार, शेर सिंह, सोनेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल सिंह, केशव सिंह, इन्द्रजीत सिंह, मुनिश्वर भदौरिया, पूजा शर्मा, मीनू यादव सतेन्द्र सिंह यादव तथा रुप सिंह आदि शामिल थे।