विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): भाजपा नेता और पेट्रोल पंप मैनेजर के बीच हुआ विवाद थाने पहुंच गया। दोनों पक्षों ने पुलिस को एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल शहर के गणमान्य लोग दोनों पक्षों में समझौता कराने में लगे हैं।
बता दें कि कल शाम भाजपा नेता का ड्राइवर रामनगर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में डीजल डलवाने गया था। वहां पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने उनकी गाड़ी में डीजल की जगह पेट्रोल डाल दिया। जब ड्राइवर ने उन्हें यह बात बताई तो उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर से बात की। जिस पर मैनेजर ने कहा कि गलती से डीजल की जगह पेट्रोल पड़ गया है। तेल निकलवाकर कार वापस कर देंगे। जब शाम के 7 बजे तक पेट्रोल पंप मैनेजर ने तेल नहीं निकलवाया तो वे अपने भाई के साथ पेट्रोल पंप पर बसत करने पहुंचे तो वहां के मैनेजर ने उनके साथ गाली-गलौच शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला करने का प्रयास किया और उनकी कार को अपने कब्जे में लेकर उसे वापिस करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद पेट्रोल पंप स्वामी ने कहा कि वे सुबह 7 बजे उनकी कार वापिस कर देंगे।
भाजपा नेता ने बताया कि आज सुबह 7 बजे जब उनका ड्राइवर गाड़ी लेने पेट्रोल पंप पर गया तो पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मचारियों ने उसे कार देने से मना कर दिया।
वहीं, पेट्रोल पंप के मैनेजर ने भी पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि भाजपा नेता का ड्राइवर आया और उसने कहा कि 2000 रुपये का पेट्रोल डाल दो जिस पर सेल्समैन ने पेट्रोल डाल दिया। फिर ड्राइवर बोला कि इसमें तो डीजल डलना था और उसने अपने मालिका को बुला लिया। जिसके बाद गाड़ी मालिक 5-6 लोगों के साथ वहां आये और मेरे साथ मारपीट कर दी।
पुलिस ने दोनों लोगों की तहरीर लेकर जांच शुरु कर दी है। वहीं, शहर के गणमान्य लोग दोनों पक्षों में समझौता कराने में जुटे हुए हैं।