Breaking: नरेंद्रनगर में खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत…

0
112

Accident: टिहरी में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। बड़े हादसे की खबर  नरेंद्रनगर  से आ रही है। यहां आज सुबह एक वाहन नरेंद्रनगर पोखरी-पेंदार्स मार्ग (Narendranagar Pokhari Pendars Marg) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई है। पुलिस ने सूचना पर पहुंच शव कब्जे में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा नरेंद्रनगर पोखरी-पेंदार्स मार्ग पर मणगांव के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक डंपर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

मृतक की पहचान अशोक कुमार (52) पुत्र नामालूम ,निवासी-गाजीपुर यूपी के रूप में हुई है।