महिला मित्र ने अपने पति के साथ मिलकर कर दी पटेलनगर निवासी बुजुर्ग की हत्या

0
424

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पटेलनगर थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए बुजुर्ग की महिला मित्र के दो साथियों को सहारनपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड लिया है।

आपको बता दें कि पीठावाला, चंद्रमणि, पटेलनगर, देहरादून निवासी निधि राठौर पुत्री श्याम लाल ने दिनांक 7 फरवरी 2025 को कोतवाली पटेलनगर में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता श्याम लाल गुरुजी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से बिना बताए घर से कहीं निकल गये थे, जिन्हें उनके द्वारा अपने सभी रिश्तेदारो के यहाँ व संभावित स्थानों पर तलाश किया पर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बुजुर्ग व्यक्ति की गुमशुदगी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम करते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 140 के तहत मुकदमा दज्र कर बुजुर्ग की तलाश शुरु कर दी।

जांच के दौरान पता चला कि श्याम लाल गुरुजी ने घर से निकलने से पूर्व किसी गीता नाम की महिला से फोन पर बात की थी, जिस पर सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित करने पर गुमशदा श्याम लाल व उक्त महिला के मध्य घर से निकलने के बाद 3 से 4 बार और बात होना प्रकाश में आया, साथ ही गुमशुदा श्याम लाल गुरुजी व उक्त महिला तथा उसके पति की लोकेशन के भी एक ही स्थान पर होने की जानकारी मिली।

मामले की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा गुमशुदा श्याम लाल की तलाश हेतु उनके घर व आस पास के मार्गाे की सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया, तो गुमशुदा श्यामलाल का घर से निकलकर अपनी मोटरसाइकिल से किशन नगर चौक होते हुए उक्त महिला के घर के पास तक जाना प्रकाश में आया, लेकिन गुमशुदा श्याम लाल के वापस आने की कोई भी फुटेज पुलिस को प्राप्त नहीं हुयी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त सन्दिग्ध महिला गीता व उसके पति के सम्बंध में जानकारी की गई तो उक्त दोनों का अपने घर से फरार होना तथा दोनो के मोबाइल नंबरो का बंद होना पाया गया।

सर्विलांस के माध्यम से जानकारी में कुछ अन्य संदिग्ध नम्बर प्रकाश में आये, जिनसे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा श्याम लाल की गुमशुदगी के बाद संपर्क किया गया था। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध महिला गीता के मायके देवबंद, सहारनपुर दबिश देते हुये उसके भाई अजय कुमार पुत्र रामपाल निवासी कायस्थ बाड़ा, सनी कॉलोनी, मुकरबा रोड, देवबंद, सहारनपुर को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ में उसने गीता तथा उसके पति हिमांशु चौधरी द्वारा गुमशुदा श्याम लाल की हत्या करने तथा उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी धनराज चावला पुत्र संजय चावला निवासी कैलाशपुर कॉलोनी, थाना देवबंद, सहारनपुर के साथ शव को ठिकाने लगाने की बात बताई गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त धनराज चावला पुत्र संजय चावला को देवबंद, सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त किया गया है।

अभियुक्त हिमांशु चौधरी देहरादून के एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान का एमबीबीएस का छात्र है। उक्त अभियोग मे फरार अभियुक्त गीता एवं हिमांशु की गिरफ्तारी तथा मृतक श्याम लाल गुरु जी के शव को बरामद करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here