आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जश्ने ईदमिलादुन्नबी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नबी की यौमे पैदाइश पर जुलूस ए मौहम्मदी निकाला गया। इस दौरान शहर इमाम मुफ़्ती मुनाजिर हुसैन ने हुजूर मौहम्मद साहब के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि नबी ने इंसानियत के उसूलों पर चलने का सबक दिया है। मौहब्बत और आपसी भाईचारे का पैगाम पूरी दुनिया में नबी ने ही दिया है। मुस्लिम आपसी सद्भाव से रहकर दीन एवं मुल्क की खिदमत करें। साथ ही ऐसी चीजों से परहेज करें जिससे इस्लाम और कौम पर धब्बा लगता हो। उन्होंने कहा कि नबी के बताये रास्ते पर चलेंगे तो मुल्क एवं कौम दोनों को तरक्की मिलेगी।
नबी की यौमे पैदाइश को लेकर मुस्लिम खासे उत्साहित दिखे। उन्होंने घरों को झंडे बैनर आदि से सजाया है। नगर के मौहल्लों में भी झालर लाइटें लगाई जा रही है। नबी की यौमे पैदाइश पर जुलूस ए मौहम्मदी सुबह साढ़े आठ बजे से शहर इमाम मुफ़्ती मुनाजिर हुसैन की सरपस्ती में एवं जुलूस ए मौहम्मदी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डॉक्टर अब्दुल शकील, सेक्रेटरी माजिद अली खान की सदारत में मौहल्ला अल्लीखां चौक से निकाला गया। जुलूस नगर के विभिन्न मौहल्लों से होता हुआ बांसफोड़ान, महेशपुरा, कटोराताल चौकी, स्टेशन रोड, चीमा चौराहा, रामनगर रोड होते हुए कर्बला मैदान मौहल्ला अल्लीखां में दुआ के साथ सम्पन्न होगा।
जुलूस में मुख्य रूप से सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डॉ. अब्दुल शकील, सैक्रेटरी माजिद अली खान, कारी अताउररहमान, आरडी खान, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, शमशुद्दीन (पूर्व चेयरमेन), अब्दुल अजीज कुरैशी, शफीक अंसारी, अशरफ सिद्दीकी, वसीम अकरम, अब्दुल सामिर, शाहबाज मोनू, शहजाद राय, मोनिस, आशी, नदीम मंसूरी, फैसल, हाजी अबरार, शाहनवाज, आलम खान एडवोकेट, रिजवान खान, अज्जू खान, आकिल खान, मेहबूब हसन, फुरकान अहमद, समर खान आदि शामिल रहे।