गजब : बहू से हुई लड़ाई तो सास की छिनी सरकारी नौकरी

0
1128

शेखपुरा (महानाद) : सास और बहू के बीच लड़ाई-झगड़ा तो आम बात है। छोटी-छोटी बातों पर थोड़ी बहुत नाराजगी होती रहती है। लेकिन थोड़ी बहुत देर में शांत भी हो जाती है। लेकिन बिहार के शेखपुरा में सास और बहू के बीच झगड़े का एक अजीब मामला सामने आया है। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि बहू ने शिकायत कर अपनी सास की सरकारी नौकरी ही छिनवा दी।

Advertisement

मामला जिला के शेखोपुर सराय प्रखंड के मध्य विद्यालय किशनपुर से जुड़ा है। जहां उर्मिला कुमारी की बहू रिंकू कुमारी ने डीएम से शिकायत कर अपनी सास उर्मिला कुमारी पर फर्जी तरीके से टीचर की नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी शेखपुरा ने अपने स्तर से इसकी जांच कराई। जांच में बहू द्वारा सास के खिलाफ की गई शिकायत सही निकली। जिसके बाद उर्मिला कुमारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ अरुण कुमार ने बताया कि उर्मिला कुमारी ने 1984-86 में इंटर पास किया है और उसी बीच 1985-87 के सत्र में शिक्षक प्रशिक्षण भी किया है। जांच में आरोप सही मिलने के बाद नियोजन इकाई के सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी को उर्मिला कुमारी का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सास और बहू के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। जब बहू को सास के फर्जीवाड़े के विषय में पता चला तो उसने सास को सबक सिखाने के लिए उसकी शिकायत कर दी जिसके बाद सास उर्मिला कुमारी की सरकारी नौकरी चली गई है।