spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

सरकार जनता के द्वार के अंतर्गत जिला प्रशासन ने सल्ट में लगाया शिविर

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : विकासखंड सल्ट के भिने ग्राम सभा में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिलाधिकारी सल्ट रिंकू बिष्ट ने तहसील सल्ट के अंतर्गत विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया, जिसमें ग्राम सभा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी, साथ ही निरीक्षण कर गाँव में रुकी हुई कार्य योजनओं को समय से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।

बुधवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत भिने ग्रामवासियों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट का फूल मालाओं के साथ शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। देर शाम तक चले शिविर में आईं ज्यादातर जनसमस्याओं और शिकायतों का एसडीएम ने मौके पर ही निस्तारण किया, बाकी कुछ समस्याओं और शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए निर्देशित किया।

उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट ने बताया की भिने गांव में सिंचाई विभाग की महीनों से लटकी पंपिंग योजना को पूरा करने के लिए अधिकारियों ने तीन माह का समय मांगा है,
-बिजली के सड़े गले पोल और तार बदलने के लिए एक से डेढ़ महीने का समय मांगा।
-खेतों में तारबाड़के लिए कृषि विभाग ने निरीक्षण कर तारबाड़ करने की बात कही।
-जल निगम के अधिकारी ने कहा कि गाँव में जल जीवन मिशन के तहत जिन घरों में भी पानी नहीं जा रहा है, चार से पांच दिन में सभी जगह लाइन दुरुस्त कर दी जाएगी।
-गैस सिलेंडर भरने की परेशानी को देखते हुए एसडीम ने गैस गोदाम से आए अधिकारी को अगले माह से मटवांस गांव तक गैस सिलेंडर वितरण करने के लिए निर्देशित किया।
-गांव की महिलाओं और बच्चों को हर माह टीकाकरण के लिए देवायल चिकित्सालय जाना पड़ता था, परेशानी को देखते हुए एसडीएम ने काने-खलपाटी प्राथमिक विद्यालय में हर माह टीकाकरण करने के लिए निर्देशित किया।
– गाँव की सड़क की दुर्दशा को देखते हुए पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को जल्द से जल्द डामरीकरण करने के लिए निर्देशित किया गया जिसमें अधिकारियों ने कहा कि सड़क के डामरीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है, बजट पास होते ही सड़क पर डामरीकरण कराया जाएगा।
इसके अलावा भी अन्य राजस्व विभाग, ब्लॉक से संबंधित सभी शिकायतों का निराकरण मौके पर किया गया।

शिविर में चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष महेश्वर सिंह मेहरा, खंड विकास अधिकारी उमेश सनवाल, डॉ. फैजान, बाल विकास परियोजना अधिकारी लीला परिहार, समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि सभी विभागों से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान भारती देवी, गोपाल दत्त घिल्डियाल, लीला देवी जानकी देवी, पुष्पा देवी तथा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles