अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद): पुलिस ने परिचित के 1 लाख रुपये हड़पने की नीयत से पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाले दो युवकों व एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ हसनपुर अरुण कुमार ने बताया कि मौ. कोट पश्चिमी, हसनपुर, जनपद अमरोहा निवासी आदेश पुत्र छोटेलाल ने आयुष व बोबी नामक दो युवकों को गजरौला निवासी अपने मिलने वाले अमरपाल से 1 लाख रुपये लेने के लिए भेजा था। इस बीच उन्होंने अपने सथ एक नाबालिग किशोर को अपने साथ लिया और अमरपाल से 1 लाख रुपये ले लिये। जब वे पैसे लेकर वापिस लौट रहे थे तो उनकी नीयत खराब हो गई। और तीनों ने मिलकर योजना बनायी कि इन 1 लाख रुपये, मोटर साईकिल व मोबाईल को आपस में बांट लेंगे और पुलिस को रुपये व मोटर साईकिल लुट जाने की झूठी सूचना दे देंगे।
सीओ ने बताया कि इसके बाद आयुष व बोबी ने एक आम के बाग में नाबालिग युवक से अपने हाथ पैर बंधवाये और 1 लाख रुपये, मोटर साईकिल तथा मोबाईल देकर वहां से भेज दिया और बाद में पुलिस व आदेश को लूट की झूठी सूचना दे दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर एएसपी अमरोहा राजीव कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक हसनपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने लूट की झूठी घटना का खुलासा करते हुए आयुष पुत्र सुरेश व बोबी पुत्र जट्टा निवासीगण मौ. काला शहीद, हसनपुर तथा नाबालिग किशोर को गजरौला रोड हसनपुर के किनारे स्थित अजय बंसल के आम के बाग से गिरफ्तार कर उनके कब्ज से 99,030/- रुपये नकद, 1 मोटर साईकिल सुपर स्प्लेण्डर व 1 सैमसंग मोबाईल फोन व रस्सी बरामद की गयी तथा अभियुक्तगण से बरामदगी एवं बयान के आधार पर अभियोग में धारा 406 आईपीसी के स्थान पर धारा 407/420/411/193 आईपीसी की वृद्धि की गयी।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना हसनपुर विनय कुमार, निरीक्षक अपराध जितेन्द्र कुमार बालियान, एसआई श्रीपाल सिंह, हे.कां. अनुज कुमार, मोहित कुमार तथा कां. कमल सिंह शामिल थे।