spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

‘पिल्ला गैंग’ का सरगना गिरफ्तार, देहरादून में हत्या के प्रयास के मामले में है वांछित

हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने कनखल में हुई फायरिंग मामले में कार्रवाई करते हुए ‘पिल्ला गैंग’ के सरगना को दबोच लिया। आरोपी एलएलबी का छात्र है और देहरादून में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित है।

आपको बता दें कि फुटबाल ग्राउण्ड, डिवाईन लाइट के पास, जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता की फुटबाल ग्राउण्ड के पास ओम शिव जूस सेन्टर के नाम से जूस कि दुकान है। दिनाँक 15.9.2025 को वह अपनी जूस की दुकान पर काम कर रहा था। तभी 1 बाईक पर 3 लड़के आये जिनमें से 1-दिवस उर्फ जस्सी पुत्र सचिन, 2- आदि 3- यस्सू 4- आदित्य वाल्मिकी व अन्य लड़कों ने उसकी दुकान के बाहर से उसे जान से मारने कि नीयत से 2 फायर झौंके व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये, वह जैसे-तैसे बचा।

मनोज ने बताया कि आदि की माँ मोनिका व दिवस कि माँ का कहना है कि हमने शेर पैदा कर रखे हैं। जगजीतपुर में आंतक मचायेंगे व हमारा नाम होगा। इनका आंतक इनके परिवार वालों की शह से हो रहा है। उसने उक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम भोगपुर, लक्सर निवासी ‘पिल्ला गैंग’ के सरगना भानू भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। भानू कनखल के अलग-अलग इलाकों में फायरिंग करवा कर दहशत का माहौल बना रहा था और गैंग को संरक्षण दे रहा था। वह जमानत के लिए नये-नये पैंतरे आजमाता था तथा देहरादून में हत्या के प्रयास मामले में वांछित चल रहा था।

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles