ब्रेकिंग: पहाड़ में ड्रग्स का मास्टरमाइंड, पुलिस के कब्ज़े में,ईनाम भी है घोषित,,

0
333

पंतनगर: उत्तराखण्ड में नशे के कारोबार से जुड़े यूपी के युवक को पुलिस ने पंतनगर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पिथौरागढ़ के अस्कोट थाने में अभियोग पंजीकृत होने के बाद वह फरवरी से फरार चल रहा था। गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था।

एसटीएफ के इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सोमवार को एसटीएफ और अस्कोट थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उधमसिंहनगर जनपद में पंतनगर थाना क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद शोएब (27) उर्फ मलिक पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला नूरी नगर बहेड़ी जिला बरेली (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।