हैवानियत काशीपुर: अल्ली खां निवासी अधेड़ ने कक्षा 6 की छात्रा को अपने घर में खींचकर किया दुष्कर्म

0
3921

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मौहल्ला अल्लीखां में कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक 14 साल की नाबालिग छात्रा के दरिंदगी की ख़बर मिली है। यहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने मासूम बच्ची को अपने घर में खींच कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, दरिंदगी की शिकार बनी बच्ची का मेडिकल कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि मौहल्ला हजरतनगर, काली बस्ती, अल्ली खां निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वसाल की नाबालिग पुत्री बृहस्पतिवार की शाम लगभग 4ः30 बजे मौहल्ले में ही रहने वाली अपनी फूफी के यहां जा रही थी। इस बीच रास्ते में मौहल्ला अल्लीखां निवासी नजाकत हाफिज पुत्र मौ. इस्माईल ने उसे अकेला पाकर अपने घर में खींच लिया। व्यक्ति का आरोप है कि नजाकत हाफिज ने बच्ची के साथ दरिंदगी करते हुए दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर मौहल्ले के लोग घर पर जमा हो गये। जिन्होंने बच्ची को आरोपी के चुंगुल से छुड़ाया। इस बीच आरोपी मौका पाकर वहां से फरार हो गया। इस बीच दुष्कर्म का शिकार हुए बच्ची के परिजन भी पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी गणेश भट्ट, एसआई बीना पपोला तथा कांस्टेबल कुशल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में तलाश की। इसके बाद पुलिस ने भाग रहे आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसी तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।