दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी को गोली मार बदमाश हुए फरार

0
963

रुड़की (महानाद) : गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यापारी को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर पनियाला निवासी सावेज पुत्र ताहिर (28 वर्ष) की पतंजलि के पास सेनेटरी की दुकान है। मंगलवार की शाम को सावेज अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह कोर कॉलेज के पास अंडरपास पर पहुंचा तो अचानक से अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही सावेज बाइक से नीचे गिर गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने सावेज को घायल अवस्था में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की सूचना पुलिस को दी।

वहीं, घायल सावेज की गंभीर हालत देखते हुए उसे निजी अस्पताल से रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और सावेज से घटना के बारे में पूछताछ की तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले।

उधर, सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि व्यापारी पर फायरिंग मामले में पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here